खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी।खरौंधी प्रखंड के मझिगावां पंचायत में दुर्गा पूजा के अवसर पर पूर्व मुखिया सुनीता देवी, समाजसेवी अरविंद पासवान और रामनाथ पासवान ने विभिन्न पूजा पंडालों में पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली, अमन-चैन और समृद्धि की कामना की। उन्होंने पूजा समितियों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया। पूजा के दौरान सैकड़ों समर्थक और स्थानीय लोग उपस्थित थे, जिन्होंने पूरे श्रद्धा भाव से मां दुर्गा की आराधना की।सुनीता देवी ने इस अवसर पर कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में पंचायत क्षेत्र का समुचित विकास किया और हमेशा लोगों के सुख-दुख में शामिल होती रही हैं। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि वर्तमान में भी वे सभी मुद्दों पर जनता के साथ खड़ी हैं और जब भी किसी को उनकी या उनके सहयोगियों की जरूरत होगी, वे 24 घंटे मदद के लिए तैयार हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका उद्देश्य केवल चुनावी राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि वे समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए निरंतर कार्य करती रहेंगी।समाजसेवी अरविंद पासवान ने भी अपने संबोधन में क्षेत्र की सेवा और विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पूजा जैसे धार्मिक आयोजनों से समाज में भाईचारा और शांति का संदेश फैलता है, और यही हमारे समाज के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। वे आगे भी इस प्रकार के आयोजनों में अपना सहयोग और समर्थन जारी रखेंगे।
मौके पर पूजा समितियों ने सभी अतिथियों और समर्थकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार के सहयोग से आयोजन अधिक प्रभावशाली और सफल होते हैं। सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया था, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।इस आयोजन ने क्षेत्र के लोगों के बीच एकता और सहयोग की भावना को और मजबूत किया।
119 total views, 1 views today
ज़ाहिद फैंस क्लब ने गरीब बच्चों के चेहरे पर लाई मुस्कान, कॉपी-पेन हुआ का वितरण----------------------------------ज़ाहिद…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। पंचायत भवन के सटे गंगा तालाब से हनुमान…
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना। प्रखंड के सिलीदाग पंचायत निवासी दुखहरण राम की…
विकास कुमार मेराल। प्रखंड मुख्यालय स्थित आनंद मार्ग आश्रम में रविवार को समारोह पूर्वक करीब…
शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते युवा समाजसेवी एवं अन्य रिपोर्ट –अनुमंडल ब्यूरो अमित वर्मा मझिआंव बिश्रामपुर…
विकास कुमार की रिपोर्ट मेराल । प्रखंड सभागार में अन्नदाता महोत्सव में बीडीओ सतीश भगत…