Read Time:3 Minute, 26 Second


शहर के नवादा मोड़ स्थित उत्सव गार्डन में नामांकन सह जनसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और नेता उपस्थित हुए। इस मौके पर अजय मेटल ने जनता को संबोधित किया और अपने पक्ष में समर्थन मांगते हुए आगामी चुनाव में उन्हें वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि गढ़वा के विकास और जनता की भलाई के लिए उनका समर्थन जरूरी है।
कार्यक्रम के दौरान अजय मेटल ने अपने भाषण में कहा, “गढ़वा को विकास के नए आयाम पर ले जाने के लिए हमें आपकी मदद चाहिए। हमें उन ताकतों से लड़ना है, जिन्होंने वर्षों से गढ़वा को लूटा है और यहां की जनता को उनके हक से वंचित रखा है। अब समय आ गया है कि आप सही निर्णय लें और गढ़वा के उज्जवल भविष्य के लिए हमें एक मौका दें।”
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसकी अगुवाई प्रसिद्ध कलाकार पुष्पा राणा ने की। पुष्पा राणा ने न सिर्फ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, बल्कि उन्होंने अजय मेटल के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील भी की। उन्होंने कहा, “अजय मेटल ही वो नेता हैं जो गढ़वा को सही दिशा में ले जा सकते हैं। उनके नेतृत्व में गढ़वा का विकास सुनिश्चित होगा, इसलिए हमें उनका साथ देना चाहिए।”
पुष्पा राणा के इस जोशीले संबोधन और सांस्कृतिक प्रस्तुति के दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अजय मेटल के समर्थक उत्साहित होकर झूम उठे। माहौल में जोश और उत्साह का आलम था, और जनता ने भी मेटल के समर्थन में तालियों की गड़गड़ाहट से अपनी प्रतिक्रिया दी।
कार्यक्रम में अन्य नेताओं ने भी जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “गढ़वा को उन ताकतों से मुक्त कराने का समय आ गया है, जिन्होंने इस जिले को लूटा और विकास को रोका। हमें एकजुट होकर अजय मेटल को समर्थन देना होगा ताकि आने वाले समय में गढ़वा का विकास हो और यहां के लोगों का जीवन स्तर सुधरे।”
इस जनसभा के माध्यम से अजय मेटल और उनके समर्थकों ने गढ़वा की जनता को यह संदेश दिया कि आने वाले चुनावों में एक बदलाव की जरूरत है, और वह बदलाव अजय मेटल के नेतृत्व में ही संभव है। कार्यक्रम में जेएमएम छोड़कर तेनार पंचायत के उपमुखिया सुनील कुमार ने अपने पांच समर्थकों के साथ बसपा में शामिल हुए।


209 total views, 1 views today