प्रतिनिधि /बिशुनपुरा
बिशुनपुरा:शुक्रवार को शंकर मोड़ के समीप भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन शारदा महेश प्रताप देव व लवली आनंद ने संयुक्त रूप से फ़िता काटकर किया.
चुनावी कार्यालय उद्घाटन के दौरान शरदा महेश प्रताप देव व लवली आनंद ने भानु प्रताप शाही जी के किये गये कार्यों को कार्यकर्ता के बीच में साझा किया.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को बताया कि भानु प्रताप शाही जी ने जितना भी कार्य किये है वह लोगों के बीच में बताया जाये.
जैसे की बिशुनपुरा ब्लॉक, बिशुनपुरा थाना ,बिशुनपुरा से मझिआंव को जोड़ने वाली बाकी नदी पुल, सभी गांव में पीसीसी पथ का निर्माण, 24 घंटे बिजली इत्यादी.
शारदा महेश प्रताप देव ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो भानु प्रताप शाही का पहली प्राथमिकता होगा यहां से पलायन को रोकना, रोजगार सृजन करना जिसके लिए भवनाथपुर में पावर प्लांट, सीमेंट प्लांट लगाना तथा श्री बंशीधर नगर को जिला बनाना, भवनाथपुर को अनुमंडल बनाना तथा अन्य बहुत सारी योजनाओं पर पहल करना.
मौके पर मंडल प्रभारी प्रवीण सिंह,मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी जीतेंद्र दीक्षित,श्रवण चौरसिया ,बली प्रसाद सोनी, राघवेंद्र सिंह,मणिलाल गुप्ता ,सुमंत मेहता, चंदन कुमार, उदय प्रसाद इत्यादि लोग हुए शामिल…
164 total views, 1 views today