विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद की पत्नी ने चुनाव प्रचार को नए जोश के साथ गति दी है। वे बरडीहा प्रखंड के बभनी, लालगाड़ा , सरसतिया, लोका, बरछाबंध , लावा चम्पा, आदर, सेमरी , जतरो बंजारी, नावाडीह , सुखनादि, लेवा टांड़, खरड़िया जैसे क्षेत्रों में पहुंचे और स्थानीय लोगों से मुलाकात की।
रजनी देवी ने जनता के साथ संवाद करते हुए अपना विचार साझा कि यदि हम जीतते है तो ब्रह्मदेव प्रसाद के द्वारा गरीब , शोषित, पिछड़ा वर्ग को उनका जो अधिकार है ओ दिला कर रहेंगे । उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे आगामी 13 नवंबर को बैटरी टॉर्च के निशान का बटन दबाकर ब्रह्मदेव प्रसाद को विजयी बनाएं। उनका चुनाव चिन्ह ईवीएम पर 13वाँ स्थान पर है।
अपने क्षेत्र में विकास कार्यों का जिक्र करते हुए रजनी ने बताया कि क्षेत्र की जो तमाम परेशानी जैसे सड़क, बिजली, पानी, और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरतों को प्रथम प्राथमिकता दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने युवाओं और महिलाओं के लिए किए गए प्रयासों को भी जनता के सामने रखा और भरोसा दिलाया कि ब्रह्मदेव प्रसाद के नेतृत्व में क्षेत्र में नई संभावनाएं और अवसर उत्पन्न होंगे।
जनता के बीच उत्साह की लहर देखी जा रही है, और स्थानीय ग्रामीणों ने ब्रह्मदेव प्रसाद को समर्थन का वादा किया। चुनावी माहौल में जोश और समर्थन के साथ, ब्रह्मदेव प्रसाद के कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा है और रजनी देवी के इस आक्रामक जनसंपर्क अभियान से पार्टी की स्थिति मजबूत होती दिखाई दे रही है ।
82 total views, 1 views today