0 0 Share Read Time:3 Minute, 30 Second *एसडीओ ने सदर अस्पताल का किया औचक निरिक्षण*अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शुक्रवार शाम को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था, एंबुलेंस उपलब्धता, ममता वाहन, इमरजेंसी ओपीडी, ब्लड बैंक, रोस्टर ड्यूटी उपस्थित पंजी आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक एवं संबंधित कर्मियों के साथ बैठक कर अव्यवस्थाओं से संबंधित लगातार मिल रही शिकायतों के पीछे के कारणों व उनके निवारण उपायों के अलावा अस्पताल कर्मियों के सामने आ रही व्यवहारिक समस्याओं की समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई का स्तर संतोषजनक मिला, इमरजेंसी ओपीडी में भी डॉक्टर मौजूद रहकर रोगियों को अच्छे से देख रहे थे। परंतु रोस्टर के अनूरूप ड्यूटी में प्रतिनियुक्त प्रसूति रोग विशेषज्ञ मौके पर अनुपस्थित मिली। हालांकि इस पर अस्पताल उपाधीक्षक ने तत्काल संबंधित महिला चिकित्सक को फोन कर निर्देश दिया कि वे अपनी रोस्टर ड्यूटी में अविलंब उपस्थिति दर्ज करायें।ब्लड बैंक में व्यवस्था अपेक्षानुरूप नहीं पाई गयी। वहीं डायलिसिस सेंटर में तीन रोगी मौके पर डायलिसिस करा रहे थे और डायलिसिस सेंटर के बाहर बैठे उनके परिजन अस्पताल की इस व्यवस्था से काफी संतुष्ट नजर आये। निरीक्षण के क्रम में जानकारी लगी कि आईसीयू की स्थिति बेहतर नहीं है, बड़ी संख्या में वेंटिलेटर पिछले 3 साल से ऐसे ही रखे हुए हैं किंतु उनका परिचालन अब तक शुरू नहीं हो पाया है। इस पर उपाधीक्षक ने बताया कि वे प्रयासरत हैं बहुत शीघ्र वेंटिलेटर परिचालन की स्थिति में आ जाएंगे। अस्पताल भ्रमण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने दो दिन पहले रस्सी से लटके मिले स्लाईन बोतल के संबंध में छपी खबर के बारे में भी जानकारी ली तथा निर्देश दिया कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति भविष्य में नहीं होनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने दवा वितरण केंद्र, जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, ममता वाहन कॉल सेंटर का मुआयना करने के साथ-साथ रोगियों तथा उनके परिजनों से फीडबैक भी लिया। एसडीओ ने कहा कि उपायुक्त शेखर जमुवार के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम सदर अस्पताल की बेहतरी के लिए लगातार प्रयासरत है, अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की गुणवत्ता में उत्तरोत्तर प्रगति भी हो रही है। 147 total views, 1 views today Share Love Facebook Twitter Pinterest LinkedIn About Post Author navneetkumar27828 Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 % Post navigation *विकास कार्यों के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा देगी सरकार – धीरज* 76वां NCC दिवस समारोह सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय, गढ़वा में धूमधाम से मनाया गया