Read Time:2 Minute, 7 Second

हाल ही में संपन्न विधानसभा में जेएमएम के प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर को करारी शिकस्त मिलने के बाद पूरी तरह से विचलित और तिलमिला गए हैं। हर जगह आम चर्चा है कि जल जीवन मिशन और बालू के कालाबाजारी में कमाए गए अवैध धन का चुनाव में जमकर दुरूपयोग हुआ और जिन लोगों को मिथिलेश ठाकुर जी द्वारा वोट डलवाने के नाम पर या वोट दिलाने के नाम पर पैसा दिया गया, चुनाव हारने के बाद समीक्षा के नाम पर सभी गढ़वा रंका विधानसभा के इनोसेंट लोग, निर्दोष लोग, जिनको उन्होंने पैसा दिया था, बुलाकर पैसा वापस करने की धमकी दे रहे हैं. मिथिलेश ठाकुर को सोचना चाहिए कि 117000 वोट चाइबसा के लोग नहीं दिए हैं. यहीं के भोले भाले लोगों से ठगकर, पैसा के लोभ में आपने वोट लेने का काम किया है, फिर पैसा वापसी के लिए धमकी और दबाव देना उचित नहीं है. झामुमो के लोगों को मैं स्पष्ट शब्दों में बता देना चाहता हूं कि गढ़वा रंका विधानसभा के कोई भी व्यक्ति को मानसिक प्रताड़ना करना बंद करिए, अन्यथा पूरे गढ़वा विधानसभा के लोग झामुमो का ईट से ईट बजाने का काम करेंगे. आपने जो कुकर्म किया है, भगवान भी आपको माफ नहीं करेगा. ज्यादा नहीं, बस आपको ठेठ शब्दों में बता
रहे हैं कि गढ़वा रंका विधानसभा के लोगों का मानसिक भयादोहन करना बंद करिए। अन्यथा यहां के लोग आपका जीना दुश्वार कर देंगे।

664 total views, 1 views today