अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना -विधानसभा सत्र के अवसान के बाद झामुमों कार्यकर्ताओं के द्वारा रविवार को रमना में आभार यात्रा निकाली जा रही है।इसकों लेकर पार्टी कार्यालय में शनिवार को कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई।बैठक के बीच आभार यात्रा का कार्यक्रम तय किया गया।उक्त कार्यक्रम में शामिल हो रहे विधायक अनंत प्रताप देव ,वरिष्ठ नेता ताहिर अंसारी सहीत कई नेताओं का सिरियाटोगर मोड़ के समीप स्वागत किया जाएगा।इसके बाद गुलरही बांध के समीप से पदयात्र करते हुए भगत सिंह चौक पहुच कर माल्यार्पन करने तथा सर्वेश्वरी चौक के समीप सभा का कार्यक्रम तय किया गया है।बैठक में विशेश्वर मेहता,नागेद्र सिंह,नरेश प्रसाद,मुन्ना प्रसाद,अनुज कुमार,रोहीत वर्मा,मुन्ना पासवान,संतोष यादव,सुभान अंसारी,रितु पासवान,विरैची पासवान सहीत कई लोग उपस्थित थे
33 total views, 1 views today