0 0 Share Read Time:2 Minute, 24 Second कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी ने मनाई 14वीं वर्षगांठ, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संकल्प जारी”गढ़वा: कन्या विवाह एंड विकास सोसाइटी ने अपनी 14वीं वर्षगांठ का आयोजन गढ़वा स्थित सदर थाना के सामने जिला परिषद मार्केट में स्थित कार्यालय में किया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के सचिव विकास कुमार माली और उनके पुत्र विराज माली ने संयुक्त रूप से केक काटकर किया।इस अवसर पर विकास कुमार माली ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य दहेज प्रथा, बाल विवाह और भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर करना है। उन्होंने कहा कि 14 वर्षों की इस यात्रा में संस्था ने कड़ी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपने लक्ष्यों की ओर कदम बढ़ाया है।उन्होंने यह भी कहा कि संस्था का प्रयास रहेगा कि जो लोग अभी तक संस्था द्वारा दी जाने वाली सहायता से वंचित हैं, उन्हें भी लाभान्वित किया जाए।कार्यक्रम के दौरान पलामू जिला के विश्रामपुर थाना क्षेत्र की कन्या कविता कुमारी को संस्था द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।वर्षगांठ समारोह में संस्था की कोषाध्यक्ष ऊषा कुमारी, गढ़वा जिला प्रबंधक अयूब खान उर्फ बबन, मुकेश कुमार मेहता, रंजीत कुमार, टिंकू तिवारी, सद्दाम अंसारी, प्रिया कुमारी, अंचल भारती, चंदा देवी, लक्ष्मी देवी, धीरज कुमार, ममता कुमारी और हरि ओम सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।संस्था के इस कार्यक्रम को सामाजिक जागरूकता और कुरीतियों के खिलाफ एक मजबूत कदम माना जा रहा है। 106 total views, 3 views today Share Love Facebook Twitter Pinterest LinkedIn About Post Author navneetkumar27828 Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 % Post navigation एलजीएसएस संस्था के द्वारा अचला पंचायत को बाल विवाह मुक्त पंचायत करने का लिया गया संकल्प नीलगाय के आतंक से दर्जनों किसानों का फसल किया नष्ट