प्रखंड स्तरीय रवि फसल कार्यशाला का आयोजन
विकास कुमार
मेराल प्रखंड के सभागार में प्रखंड स्तरीय रवि फसल कार्यशाला का आयोजन प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर बीटीएम प्रवीण कुमार मिश्रा ने कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग से संबंधित विषयों के बारे में जानकारी दिया। कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी ने बताया कि बैठक एवं कार्यशाला में किसान मित्र एवं किसानों की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि किसानों को 31 दिसंबर तक हर-हाल में फसल बीमा कराना चाहिए। साथ ही प्रधानमंत्री कूसूम योजना के तहत दो, तीन एवं पांच एचपी सोलर पंप का फॉर्म भरकर योजना का लाभ लेना चाहिए। किसान समृध्दि योजना से किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध होने की जरूरत है। उन्होंने बीटीएम से अगली बैठक में पत्र के माध्यम से प्रखंड प्रमुख से लेकर किसान मित्र एवं किसानों को जानकारी देने का निर्देश दिया। बैठक में बीस सूत्री अध्यक्ष शंभू प्रसाद साव, विधायक प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन, सांसद प्रतिनिधि चन्द्रमणी पाठक,रूपू महतो ने भी कार्यशाला में अपनी अपनी बातों को रखा। बैठक में सबसे ज्यादा नीलगाय द्वारा खेती खाए जाने का मामला छाया रहा। वहीं रेजो गांव के किसान अलखनारायण चौबे एवं बंका गांव के किसान गोपाल पाल ने कहा कि नीलगाय के आतंक से किसानों का कमर टूट रहा है। इतनी मंहगाई में खेती कर रहे हैं। लेकिन झुंड के झुंड में नीलगाय खेत में पहुंच कर फ़सल को खा जा रहे हैं। बैंक से कर्ज लेकर खेती किया जा रहा है। लेकिन नीलगाय द्वारा खेती खा जाने से किसानों का कमर टूट रहा है। कार्यशाला में प्रधान सहायक सुनील कुमार, किसान मित्र राजकुमार साव, विरेन्द्र महतो, रामाशंकर चौबे, चंदेश्वर राम, कृष्णा ठाकुर, अशोक मेहता,भोला पासवान,सिकेन्दर पासवान, उदय कुशवाहा रामकुमार महतो, अयोध्या बींद, लक्ष्मण बैठा सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।
100 total views, 2 views today