0 0 Share Read Time:2 Minute, 14 Second जाहिद फैन्स क्लब के अध्यक्ष ने दी नए साल की हार्दिक शुभकामनाएंगढ़वा के नवगठित सामाजिक संस्था जाहिद फैंस क्लब के अध्यक्ष जाहिद अख्तर ने नए साल 2025 के आगमन पर गढ़वा जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि नया साल सभी के जीवन में नई ऊर्जा, खुशियां और समृद्धि लेकर आए। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करें और समाज के विकास में अपना योगदान दें।जाहिद अख्तर ने अपने संदेश में आपसी भाईचारे, शांति और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि गढ़वा जैसे शांतिपूर्ण जिले को और अधिक प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने गढ़वा के युवाओं से अपील की कि वे शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने का प्रयास करें।जाहिद फैंस क्लब के सदस्यों ने भी नए साल के अवसर पर विशेष आयोजन की तैयारी की है। क्लब के सदस्यों ने बताया कि नए साल के स्वागत के लिए गढ़वा में सांस्कृतिक कार्यक्रम और जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे, जिनमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।जाहिद अख्तर ने अंत में सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया साल सभी के जीवन में नई संभावनाओं और खुशियों का आगाज करे। उन्होंने कहा, “गढ़वा का विकास हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए, और इसके लिए हमें मिलकर प्रयास करना होगा।” 66 total views, 1 views today Share Love Facebook Twitter Pinterest LinkedIn About Post Author navneetkumar27828 Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 % Post navigation नया साल सभी के जीवन में सुख, शांति और खुशियां लेकर आए : मिथिलेश ठाकुर विकास माली ने अपने जन्मदिन पर किया मरीजों के बीच फल वितरण