Read Time:2 Minute, 29 Second

कन्या विवाह एवं विकास सोसाइटी के सचिव विकास माली ने अपने जन्मदिन और नववर्ष 2025 के आगमन पर 1 जनवरी को सदर अस्पताल गढ़वा में मरीजों के बीच फल वितरित कर समाजसेवा का उदाहरण पेश किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा, “समाज के वंचित वर्गों की सेवा करना ही मेरे जीवन का उद्देश्य है। मेरे जन्मदिन पर इससे बड़ा तोहफा और कुछ नहीं हो सकता कि मैं जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान ला सकूं।”
विकास माली ने आगे बताया कि उनकी संस्था गरीब कन्याओं की शादी करवाने के साथ-साथ महिलाओं के सशक्तिकरण और रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाती है। उन्होंने नववर्ष पर एक नई पहल की घोषणा करते हुए कहा, “नए साल में हम समाज के हर वर्ग तक अपनी सेवाएं पहुंचाने का प्रयास करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि गढ़वा में किसी भी मरीज को रक्त की कमी के कारण परेशानी न हो। इसी उद्देश्य से इस साल बड़े स्तर पर रक्तदान कार्यक्रम चलाए जाएंगे।”
इस आयोजन में संस्था के कई सदस्य उपस्थित थे, जिन्होंने विकास माली को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके साथ समाजसेवा में अपना योगदान देने का वादा किया।
विकास माली ने समाज के सभी लोगों से अपील की कि वे आगे आएं और महिलाओं के सशक्तिकरण तथा गरीबों की मदद के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा, “अगर हम सब मिलकर समाज के लिए काम करेंगे, तो एक बेहतर और समान अवसरों वाला भविष्य बना सकेंगे।”
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने विकास माली की सराहना करते हुए कहा कि वे गढ़वा में सामाजिक कार्यों के प्रतीक बन चुके हैं और उनके प्रयासों से कई जरूरतमंदों का जीवन बेहतर हुआ है।

