होली की खुशियां उस वक्त गम में बदल गयीं, जब एक ही घर से पिता और पुत्र की अर्थी निकली। होली के दिन घर में मातम छा गया। परिवार जन चीत्कार मार मारकर कर रोने लगे। दुकान के बाहर बैठे पिता पुत्र को एक अनियंत्रित बोलरो ने जोरदार टक्कर मार दी।
आइए जानते हैं खबर को
एक बुजुर्ग महिला को धक्का मारकर भागने के क्रम में अनियंत्रित बोलेरो चालक ने राशन दुकान के बाहर बैठे पिता-पुत्र को रौंदते हुए एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गयी है, जबकि बुजुर्ग महिला का राँची में इलाज चल रहा है। वहीं बोलेरो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली है।
खबर खलारी प्रखंड के पिपरवार स्थित पताल गांव की है।
मिली जानकारी अनुसार, एक अनियंत्रित बोलेरो राशन दुकानदार मोहन महतो उम्र 30 वर्ष व उसके पुत्र शनि महतो उम्र 9 वर्ष को कुचलते हुए एक घर में घुस गयी।
घटना शनिवार होली वाले दिन की है। बताया जाता है कि बोलेरो ने सबसे पहले एक बुजुर्ग पनवा देवी को धक्का मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इससे चालक घबराकर नियंत्रण खो दिया।
दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया, लेकिन रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही पिता-पुत्र की मौत हो गयी। दिया। वहीं घायल महिला का भी राँची के एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
706 total views, 1 views today