विकास कुमार
मेराल। स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कौशल कुमार ठाकुर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें शुक्रवार को खेल की तीसरा दिन तेनार बनाम हरैया के बीच मैच खेला गया। हरैया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 73 रन बनाया। जवाबी पारी में 74 रनों का पीछा करते हुए तेनार की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 65 रन ही बना सकी। इस तरह से हरैया के टीम ने 8 रनों से जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया। हालांकि मैच में सातवें ओवर के बाद तेनार की टीम को 18 गेंद में 17 रन चाहिए था लेकिन हरैया के गेंदबाजों ने आठवां, नवां एवं दसवां ओवर में तेनार के बल्लेबाजों को 9 रन ही बनाने दिया। और हरैया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 रनों से जीत दर्ज किया। वही दर्शकों में काफी उत्साह के साथ रोमांचक भरा मैच को देखकर काफी आनंद लोग उठा रहे हैं। जीती हुई टीम के खिलाड़ी छोटू ने बॉलिंग और बैटिंग में अच्छा प्रदर्शन किया। छोटू ने तीन ओवर में चार विकेट और 12 गेंदो में 15 रन हासिल किया। जिसको लेकर विकास टेंट हाउस के तरफ से मैन ऑफ द मैच का पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अतहर अली, सूर्य प्रकाश, अशोक राम, विनोद प्रसाद उर्फ लाला, सलीम अंसारी, जफीर अंसारी, भोला, सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे। जबकि इस मैच में अंपायरिंग का भूमिका ग्यासुद्दीन अंसारी और शैलेंद्र कुमार ने निभाया।
135 total views, 1 views today