
विकास कुमार
मेराल । प्रखंड मुख्यालय स्थित किस्मती कॉलेज आफ फार्मेसी के सभागार में गुरुवार को पतंजलि योग समिति सह भारत स्वाभिमान न्यास द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रमण दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ पतंजलि के सह राज्य प्रभारी रासबिहारी तिवारी, संरक्षक डॉ अनिल साह, विधायक प्रतिनिधि डॉ लालमोहन, जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी, मुखिया रामसागर महतो, मनदीप सिंह, सेवानिवृत शिक्षक व मुखिया पति धर्मराज भारती, कॉलेज के निदेशक वीरेंद्र साह, रूपु महतो, कॉलेज के प्रिंसिपल श्रीकांत चौबे, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश कुमार मिश्र, प्रखंड प्रभारी बलराम शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इसके बाद बड़ी संख्या में उपस्थित कॉलेज के छात्र-छात्राओं तथा कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रासबिहारी तिवारी ने कहा कि नेताजी ने भारत को आजादी दिलाने के लिए तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा और जय हिंद जैसे नारों से आजादी की लड़ाई को नई उर्जा दी। उन्होंने युवाओं को नेताजी की जीवनी से प्रेरणा लेकर अपने हित से ज्यादा राष्ट्र हित को अपने की सलाह दी । डॉ अनिल एवं डॉ लालमोहन ने स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी के योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। नागेंद्र तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योग गुरु स्वामी रामदेव जी महाराज ने नेताजी के आजाद भारत के सपनों को पूरा करने तथा पुनः विश्व गुरु बनाने की ओर देश को ले जाने के लिए प्रयत्नशील हैं। कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले कॉलेज परिवार द्वारा उपस्थित लोगों का स्वागत अंग वस्त्र देकर किया गया। कार्यक्रम के अंत में लोगों को देश व राष्ट्र हित में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और स्वदेशी का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य मीडिया प्रभारी संतोष पांडे, विवेकानंद पांडे, प्रखंड सह प्रभारी रविंद्र प्रसाद गुप्ता, मदन यादव, रामाकांत प्रसाद सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
114 total views, 1 views today