होली में ममेरी साली से मिलने आए जीजा की हत्या,
युवक का प्रेम प्रसंग अपनी ममेरी साली से ही था। होली मनाने जब युवक अपने घर लौटा, तो 18 मार्च की देर रात वह अपनी साली से मिलने चला गया। इसी दौरान युवती के पिता ने पुत्री और उस युवक को खेत में देख लिया। उसके बाद युवती के पिता और उसके अन्य परिजनों ने तेज धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या कर दिया। हत्या कर युवक के शव को पास के रेलवे ट्रैक पर ले जाकर रख दिया।
खबर कोडरमा जिले के मरकच्चो थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान कादोडीह पंचायत के केतरूसिंघा निवासी 25 वर्षीय सोनू यादव के रूप में हुई है। मृतक ट्रक ड्राइवर था और होली मनाने अपने घर केतरूसिंघा लौटा था। मृतक शादीशुदा था और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। इसके बावजूद मृतक का अपनी ममेरी साली से प्रेम प्रंसग चल रहा था।
जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के मामा ससुर हीरालाल यादव और उसके परिजनों से भी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान हीरालाल यादव ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने युवती के माता पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
1,126 total views, 1 views today