कांडी | भारत के भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ईजाद की हुई विधि एफडीआर मेथर्ड से अंततः 12 महीने बाद मोखापी मोड़ से कांडी रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया। प्रखंड क्षेत्र के इस अति महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य मिट्टी भरकर कंपैक्सन व पुल पुलिया के निर्माण के बाद इसी नए मेथर्ड के लिए रोक दिया गया था। जिला की कमेटी दिशा के सदस्य बिनोद चौधरी, पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद, सुरेंद्र यादव नवडिहवा, विनय यादव मझिगावां आदि ने कहा कि निर्माण कार्य दोबारा शुरू होने से लोगों में काफी खुशी है। मालूम हो कि इस सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास 10 जनवरी 2024 को तत्कालीन विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने किया था। मोखापी मोड़ से प्रखंड मुख्यालय कांडी भाया महुली डेमा तक 8.850 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण पीएमजीएसवाई योजना के अंतर्गत कराया जा रहा है। इस सड़क का निर्माण नयी तकनीक एफडीआर पद्धति से किया जा रहा है। इस सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने से सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई थी। जिस कारण लोगों के लिए इस सड़क से होकर गुजरना दूभर हो गया था।
83 total views, 1 views today