Read Time:1 Minute, 15 Second
खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल कि रिपोर्ट
खरौंधी प्रखंड के कूपा पंचायत के चौरिया गांव में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सेवाएं योजना के अंतर्गत पौष्टिक मीठा दलिया का वितरण किया गया । जिसका शुरुआत आंगनबाड़ी सेविका दुर्गावती देवी ने की। उन्होंने बताया महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सेवाएं योजना के अंतर्गत मार्च माह का पोस्टिक मीठा दलिया का वितरण 6 माह से 3 साल तक के बच्चे -बच्चियों को एवं गर्भवती महिलाओं को देना है। जिसका वितरण आज से हम लोग शुरू कर रहे हैं। इस मौके पर ग्रामीण डॉ अजय चौधरी, हरिनंदन चौधरी, बसंत राम, मिट्ठू कुमार पटेल, गौरव कुमार, एवं अधिक संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थे।