Read Time:1 Minute, 9 Second

अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना। शिक्षा विभाग की ओर से गढ़वा टाउन हाल में आयोजित मुखिया सम्मेलन के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए रमना प्रखंड के मडवनिया पंचायत की मुखिया स्वीटी वर्मा और सिलीदाग पंचायत की मुखिया अनिता देवी को उपयुक्त शेखर जमुआर ने शॉल और मेमोंटो देकर सम्मानित किया। विदित हो कि उक्त दोनों मुखिया की ओर से अपने पंचायत क्षेत्र के स्कूलों में जलमीनार,पुस्तकालय,खेल मैदान,अमृत वाटिका,किचेन गार्डन,चेंजिंग रूम आदि का निर्माण कराकर बच्चो को आधार भूत सुविधाएं मुहैया कराने सहित शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार के लिए हरसंभव प्रयास किया जाता है।
