0 0
Read Time:4 Minute, 35 Second
राज्य की विभिन्न समस्याओं को लेकर सदन में खूब गरजे विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं सामान्य प्रयोजन समिति के सभापति श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी जी झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज सदन में राज्य की विभिन्न समस्याओं को लेकर झारखंड सरकार पर हमलावर हुए।

गढ़वा विधायक ने कहा कि आज झारखंड में बालू एक गंभीर समस्या है, जिसके चलते राज्य के लाखों गरीब परिवार के लोग प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, शौचालय और अन्य निर्माण कार्य बालू के अभाव में नहीं कर पा रहे हैं। सरकार की गलत नीतियों के कारण या तो बालू मिल नहीं रहा है, या बहुत ऊंचे दाम पर मिल रहा है, जिसे खरीदना आम गरीब गुरबा के औकात से बाहर की बात है।

श्री तिवारी ने कहा कि झारखंड की महागठबंधन की सरकार के द्वारा कृत्रिम रूप से बालू की समस्या झारखंड में उत्पन्न की गई है ताकि सत्ता में बैठे लोग और सत्ता का संरक्षण प्राप्त लोगों के द्वारा बालू की कालाबाजारी करके अवैध तरीके से धन अर्जित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि विगत 5 वर्ष पूर्व झारखंड सरकार के द्वारा बालू की अवैध कालाबाजारी करने के लिए झारखंड के सभी बालू घाटों को जेएसएमडीसी के हवाले कर दिया गया। इसके पश्चात जेएसएमडीसी के द्वारा लोगों को सुलभ तरीके से बालू मुहैया कराने के बजाय जानबूझकर बालू घाटों के आवंटन के नाम पर टेंडर का खेल शुरू किया और दो वर्षों तक टेंडर को फाइनल नहीं किया गया। दो वर्षों के बाद जेएसएमडीसी के द्वारा सभी टेंडर को रद्द भी कर दिया गया ताकि सत्ता में बैठे लोगों के इशारे  पर बालू की कालाबाजारी हो सके। जिसका नतीजा यह हुआ क्या झारखंड के आम लोग बालू के अभाव में निर्माण कार्य नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने बालू की इस किल्लत के लिए जेएसएमडीसी के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

गढ़वा विधायक में झारखंड के लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि आज झारखंड में मरीजों की जान भगवान के भरोसे है। गंभीर रोगियों को जिला मुख्यालय से रांची स्थित रिम्स में डायरेक्ट लाने के लिए एम्बुलेंस की सेवा उपलब्ध नहीं है। एंबुलेंस वाले किसी मरीज को जिला मुख्यालय से राजधानी रांची तक लाने के बजाय बीच के ही किसी अस्पताल में छोड़कर भाग जाते हैं। इस चलते मरीज को पुनः दूसरे एंबुलेंस की व्यवस्था करके रांची तक आना पड़ता है। जिसके कारण कई लोग अपनी जान भी गवा रहे हैं।

श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी के बात पर स्वास्थ्य मंत्री ने भी जवाब दिया कि राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक है। स्वास्थ्य मंत्री के जवाब से गढ़वा विधायक काफी असंतुष्ट दिखे  उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को खुली चुनौती देते हुए कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था काफी लचर हालत में है। लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं। सरकारी अस्पतालों की स्थिति दयनीय है। उन्होंने सरकार से स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने की मांग की है।

About Post Author

navneetkumar27828

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *