

संवादाता यादव (सब न्यूज कॉर्डिनेटर हेड )
कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर पंचायत के बली बाबा के प्रांगण में महाशिवरात्रि के मौके पर दूसरे दिन मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की दिनभर भीड़ लगी रही। छोटे बड़े लोग एवं महिलाएं पूजा अर्चना कर रही थी। मेला में श्रृंगार एवं खिलौना के दुकानों में अधिक भीड़ देखी गई। मौके पर मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम काआर्मी सैनिक सुनील सिंह.कृष्णा राम एवं अजीत सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर फीता काट कर आयोजन किया गया। संगीत के कलाकार विजय हिंद, सूरज तहलका सोनू प्रजापति मंच डायरेक्टर प्रवेश नाल वादक मनोज बादल एक से बढ़कर एक गीत,संगीत एवं भक्ति गीतों से लोगों को शराबोर कर रहे थे। और वहीं विधायक प्रतिनिधि आनंद सिंह एवं ओपी प्रभारी सफीउल्लाह अंसारी द्वारा सभी कलाकार को अंग वस्त्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर मेला समिति के पदाधिकारी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
203 total views, 2 views today