शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने युवक को भेजा जेल।
नमस्कार दोस्तों आप देख रहे हैं गढ़वा दृष्टि यूट्यूब चैनल गढ़वा पलामू लातेहार की खबरों के गढ़वा दृष्टि यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।
रमना से राहुल वर्मा की रिपोर्ट
खबर गढ़वा जिला के रमना प्रखंड से आई है। जहां शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल ।
पीड़िता रेखा बदला हुआ नाम के लिखित आवेदन के आधार पर रमना थाना कांड संख्या 28/2022 धारा 376 506 भादवी के प्राथमिकी अभियुक्त आकाश कुमार बियार पिता उदित बियार पता ग्राम रमना टोला झुरहा , थाना रमना को गिरफ्तार किया गया है। दिए गए आवेदन में पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना तथा शादी से इंकार करने तथा धमकी देने में लिखत आवेदन थाने को दिया गया था।
छापेमारी दल में स अ नी अमरेंद्र कुमार के साथ पुलिस बल के जवान शामिल थे।
910 total views, 1 views today