झारखंड मुक्ति मोर्चा का पंचायत अध्यक्ष का चुनाव सगमा प्रखंड के पांचो पंचायत में चुनाव सफल रहा।
सगमा: प्रखंड से अखिलेश कुमार की रिपोर्ट……
फोटो – निर्वाचित अध्यक्ष सचिव को पाटी की पटा देकर सम्मानित करते अध्यक्ष ।
सगमा – झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला कमेटी के निर्देश पर सगमा प्रखंड कमीटी का गठन रविवार को प्रखंड अध्यक्ष जयगोपाल यादव की उपस्थिति में सानती पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ जिसमें घघरी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा वह सचिव धनंजय यादव बिरवल पंचायत अध्यक्ष बालेश्वर यादव सचिव ज्ञान चन्द राम सोनडीहा पंचायत अध्यक्ष महेन्द्र प्रजापति सचिव बुद्धि प्रसाद यादव सगमा पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव सचिव रमन भुईया जबकि कटहर कला पंचायत अध्यक्ष रामेश राम सचिव आनन्द प्रताप देव उफ प्रकाश बचा को मनोनीत किया गया सभी निर्वाचित अध्यक्ष सचिव को प्रखंड अध्यक्ष जयगोपाल यादव स्वदेश कुशवाहा रमेश यादव गोरख नाथ विश्वकर्मा जय प्रकाश यादव नन्दलाल यादव ने पाटी के गमछा पहना कर स्वागत किया मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जयगोपाल यादव ने कहा कि जिला कमेटी द्वारा सगमा पंचायत कमीटी गठन करने को लेकर सुचना प्राप्त हुआ था । जिसके उपरांत सभी पंचायत में नियुक्त प्रभारी के उपस्थित में सानती पूर्ण तरीके से पंचायत कमीटी कख गठन कर जिला कमेटी को सोप दिया गया ।

Read Time:2 Minute, 7 Second