Read Time:1 Minute, 14 Second
पाण्डू प्रखण्ड से नईम अंसारी की रिपोर्ट

अखिल भारतीय धोबी महासंघ पलामू जिला शाखा का चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। सर्व सहमति से पलामू जिला अध्यक्ष पद के लिए श्री कृष्णा बैठा जी (जपला हुसैनाबाद), को एवं जिला उपाध्यक्ष पद के लिए श्री लड्डू कुमार रजक जी (तरहसी, पलामू) एवं सचिव पद के लिए श्री अजय कुमार बैठा जी (भाटोलिया,पाण्डु) को एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए श्री सुनिल कुमार रजक जी (बैरीया,डाल्टनगंज) को चुनाव पर्यवेक्षक श्री अशरफी राम जी एवं प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री राजू रजक जी के द्वारा नियुक्त किया हैं । इस मौके पे उपस्थित वशिष्ठ पलामू जिला के धोबी समाज महासंघ के सम्मानित कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
118 total views, 1 views today