
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । बीती रात्री लंबे अरसे के बाद रमना में एक ज्वेलरी एवं वर्तन दुकान में सटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल दुकानदार विकाश कुमार सोनी सब परिवार शादी में शामिल होने बाहर गए हुए हैं। इसके कारण चोरी की घटना में हुई नुकशान स्पष्ट नही हो सका है, लेकिन लोगो के बीच दबी जुबान हो रही चर्चाओं में तीन से पांच लाख रुपए की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि पड़ोसी दुकानदार बड़कु- छोटकू जब सुबह मे अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो पडोस का सटर टूटा देख मकान मालिक और दुकानदार को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी आकाश कुमार ने चोरी का दुकान का तथा दुकान से करीब एक डेढ़ किलोमीटर दूर रमना, मंदोहर और मड़वनिया गांव के सीमा पर चोरी गए समान के रैपर, डब्बा और बिखरे पड़े कागजातों का अवलोकन किया। आकाश कुमार ने बताया की भुक्तभोगी द्वारा आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में प्राथमिक की दर्ज की जाएगी। फिलहाल घटना के उद्वेदन को लेकर पुलिस अपने स्तर से अनुसंधान कर रही है।
175 total views, 1 views today