
परवेज़ आलम की रिपोर्ट
पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना परिसर मे सोमवार को होली पर्व एंव रमजान के लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता नौडीहा बाजार अंचलधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राम नारायण खलको ने की तथा संचालन थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने किए,वही इस बार होली 14 मार्च दिन शुक्रवार को हो रहा हैं और शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोग जुम्मा के नमाज भी अदा करते है इसी को लेकर नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य व्यक्तियों एंव मुस्लिम समुदाय के सदर सीक्रेट के साथ थाना परिसर मे शांति समिति का बैठक की गई एंव बैठक मे शांति पूर्ण तरीके से एंव प्रेम भाई चारा तथा मिल जुल कर होली तथा रमजान माह को मनाने का सभी ने कहा, वही प्रखंड विकास पदाधिकारी राम नारायण खलको ने कहा की किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दे और किसी तरह के कोई बात हो तो प्रशासन को सुचना देंऔर थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने कहा की सोशल मिडिया पर कोई ऐसा पोस्ट ना करें जिसे कोई भी समुदाय के ठेस पहुँचता हो ऐसे लोगो पर पुलिस को पौनी नजर है, बैठक मे जिला परिषद सुदामा पासवान, नामुदाग मुखिया जीतेन्द्र पासवान, सरैडीह मुखिया पति धनज्जय कुमार, जन्नत हुसैन, रहामतुल्लाह अंसारी, शाहजहाँ अंसारी, मुन्ना श्रीवास्तव, के साथ दर्जनों लोग मौजूद थे और एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की शुभकामनायें सभी दी
30 total views, 6 views today