
Report By लवकुश कुमार सिंह । Editing By chandesh kumar patel
विश्रामपुर। लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की ओर से शुक्रवार को दो दिनी फ्री आई कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा नेता सह आरसयू के कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी,आरसयू के रजिस्टार डॉ देवासिस मंडल, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विवेक कश्यप ,रामचंद्र यादव आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
भाजपा नेता सह आरसयू के कुलाधिपति डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि नेत्र ज्योति देना दुनिया का सबसे पुनीत कार्य है। आगे भी समय व जरूरत के अनुसार निःशुल्क कैम्प आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने कहा की राज्य के अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा नेत्र जांच व ऑपरेशन किया जा रहा है। सभी का सफल आंपरेशन हो इसके लिए भागवान से कामना करता हूं।
मौके पर उपरोक्त के आलावा मेडिकल कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डां सुहास तेतरवे ,नितिश चंद्रवंशी,कुंदन चंद्रवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

229 total views, 1 views today