Read Time:1 Minute, 13 Second

रिपोर्ट – चंदेश कुमार पटेल (न्यूज कोर्डिनेटर हेड)
विश्रामपुर। विश्रामपुर शहर स्थित लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आगामी 27 एवं 28 फरवरी को मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 100 मोतियाबिंद मरीजों का लेंस प्रत्यारोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। नेत्र मरीजों के आंखों की जांच 27 फरवरी को किया जाएगा। उसके बाद शल्य चिकित्सा के लिए मरीजों का चयन किया जाएगा। शिविर में आये मरीजों व अटेंडेंट का खाने- पीने और रहने की व्यवस्था भी की गई है। शिविर की सफलता के लिए अस्पताल प्रबंधन क्षेत्र में प्रचार-प्रसार में जुट गया है एवं लोगों से शिविर में उपस्थित होकर आंखों से संबंधित रोगो को जांच कराकर इलाज कराने का अनुरोध किया है।
