

विश्रामपुर। विश्रामपुर शहर के नावाडीह कला स्थित सोहरी चंद्रवंशी नर्सिंग विद्यालय में रविवार को लैंप लाइटिंग व कैपिंग शिरोमणि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आरसीयू के कुलाधिपति डॉ० ईश्वर सागर चंद्रवंशी,रजिस्टार देवाशीष मंडल व वाइस चांसलर संजय कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्सिंग के प्राचार्य कौशल किशोर नागर ने किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ० ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने नर्सिंग के छात्राओं को कैप पहनाकर नर्स कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलायी। डॉ० ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा की मानवता की सेवा में नर्सों की अहम भूमिका होती है। मौके पर उपरोक्त के अलावा प्रोफेसर रेखा कुमारी,खुशबू सिंह,ज्योति जांगड़े, नेहा खेश,राहुल तिवारी,नम्रता प्रिति बेक,अनुपमा भगत, विरेन्द्र पासवान समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।