पलामू आपस में शादी करने वाली लड़कियों ने साथ रहने का निर्णय लिया है दोनों ने साथ रहने के लिए पुलिस को एक आवेदन दिया था दोनों को कड़ी सुरक्षा में उनके घर भेज दिया गया है
दरअसल एक सप्ताह पहले पलामू के मेदिनीनगर टाउन के इलाके में दो लड़कियां पुलिस के पास गई थीं और बताया कि दोनों ने शादी कर ली है दोनों साथ मे रहना चाहती हैं लेकिन परिवार उनको अलग करना चाहते हैं
इसके बाद में लड़कियों को सखी वन स्टेप सेंटर भेज दिया गया था सखी वन स्टेप सेंटर में रहने के बाद लड़कियों ने पुलिस को एक आवेदन दिया था और साथ रहने की इच्छा जताई थी दोनों लड़की बालिग हैं खुद को पति बताने वाली लड़की ने इंटर तक की पढ़ाई की है जबकि पत्नी बताने वाली लड़की ने आठवीं तक की पढ़ाई की है.
दोनों लड़कियां एक ही मोहल्ले में रहती है दोनों के बीच शुरुआत में दोस्ती हुई थी दोस्ती के बाद दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया था दोनों झारखंड के रामगढ़ में एक धार्मिक स्थान पर जा कर शादी कर ली थी शादी के लिए 25 वर्षीय लड़की ने अपने बाल को कटवा लिया और लुक को बदल दिया था बाद में लड़की के परिजनों को शादी की जानकारी मिली, परिजन विरोध कर रहे थे खुद को पति बताने वाली लड़की थाना पहूंची थी, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।

Read Time:1 Minute, 53 Second