विकास कुमार
मेराल । प्रखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत मेराल पूर्वी के मुखिया एवं प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष रामसागर महतो द्वारा शुक्रवार की संध्या में पंचायत सचिवालय में दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। उन्होंने पाक महीने रमजान के अंतिम जुमा के दिन रोजेदारों को रोजा खुलवाकर शबाब लिया वहीं एकता और भाईचारे का पैगाम दिया। जबकि समाजसेवी जफीर अंसारी द्वारा मकुना स्थित अपने आवास पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो रोजेदारों सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इफ्तार पार्टी में सीओ यशवंत नायक, उप मुखिया अली शेर अंसारी, रियासत अंसारी, रहमुद्दीन अंसारी, राही अंसारी, मसूद अंसारी, आशिर मोहम्मद, आलम अंसारी, अशरफ अंसारी, गुलजार अहमद, नसरुद्दीन अंसारी, विनेश कुमार मेहता, देव कुमार, बाल गोविंद, भोला राम, सुरकेश बैठा सहित कई रोजेदार एवं अन्य लोग शामिल थे।


