ग्रामीण जिला ब्यूरो सुनील कुमार की रिपोर्ट
विशुनपुरा : प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रमुख दीपा कुमारी ने कहा है की विशुनपुरा प्रखंड के क्रमशः दो पंचायतों सराँग और पिपरी कला पंचायत में बालू का उत्खनन कार्य हेतु दो बालू के घाटों को शुरू किया गया है जहां पर प्रति 100 सीएफटी बालू हेतु 100 रुपए का चालान कटवाने का नियम निर्धारित है इन दो घाटों पर 100 रुपए प्रति ट्रैक्टर का चालान तो कट रहा है परंतु ग्रामीणों को सस्ता बालू नही मिल पा रहा है अभी भी प्रखंड के ग्रामीणों को 2000 से 3000 रुपए प्रति ट्रैक्टर के हिसाब से बालू खरीदने पड़ रहे है जो कही से भी उचित नहीं है ।इस पर विशुनपुरा प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी ने कड़े शब्दो में कही की
नदी हमारा ,नदी में गई जमीन हमारा, नदी के पानी से होने वाली नुकसान हमारा और नदी के बालू पर अधिकार ट्रैक्टर वालो का बर्दास्त नही किया जाएगा ।
प्रखंड के किस गांव में कितना कीमत पर बालू मिलेगा इसको निर्धारित भी यहां की जनता करेगी जिसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को 8 या 9 दोनो में से किसी एक दिन को “महापंचायत” बुलाने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसमे प्रखंड के अधिक से अधिक लोग भाग लेंगे और बालू का रेट तय करेंगे ।
इस महापंचायत में सबंधित पंचायत के जनप्रतिनिधि और प्रखंड के सभी ट्रैक्टर मालिको को के साथ साथ मीडिया बंधुओ को भी आमंत्रित करने की बात प्रमुख दीपा कुमारी ने बीडीओ की है। वही कहा है की जब तक बालू का अधिकतम सर्व स्वीकार्य रेट निश्चित नही हो जाता एक भी गाड़ी बालू का उठाव नही होगा और नही बालू के लिए चालान कटेगा।इस कार्य को सबंधित पंचायत के मुखिया ,पंचायत सचिव ,विशुनपुरा थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी से सुनिश्चित करेंगे ।
139 total views, 4 views today