विकास कुमार कि रिपोर्ट
मेराल प्रखंड के तेनार पंचायत के सोहबरिया गांव में वीरांगना फूलन देवी क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन का किया गया। जिसका मुख्य अतिथि मेराल प्रखंड विधायक प्रतिनिधि डॉ. लालमोहन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फीता काटकर एवं बैटिंग करके किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा इस प्रकार का खेल का आयोजन करना जिससे युवा खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा यह प्रशंसनीय कार्य है। ऐसे खेलों के आयोजन से सुदूरवर्ती इलाके से भी अवसर प्रदान करने पर खिलाड़ी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर धोनी जैसा खिलाड़ी निकल सकते हैं। खेल से खिलाड़ियों को शारीरिक मानसिक मजबूती के साथ-साथ अनुशासन का सिख भी मिलता है। उपस्थित सांसद प्रतिनिधि रूपू महतो ने कहा कि पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के रघुवर दास के कार्यकाल में खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारने के लिए पंचायत स्तर पर कमल क्लब का गठन कर प्रोत्साहन राशि भेज कर खेल खेलाना शुरू किया था परंतु वर्तमान सरकार के द्वारा खिलाड़ियों को कोई सुविधा न प्रदान कर उनके प्रतिभा को कुंठित करने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि तेनार पंचायत के सभी 13 वार्डो के खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा। कार्यक्रम का संचालन प्रभु चौधरी के द्वारा किया गया।
आज का खेल वार्ड नंबर 6 एवं वार्ड नंबर 10 के खिलाड़ियों के बीच खेला गया। जिसमें वार्ड नंबर 6 ने विजय प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच श्रवण चौधरी को दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी गढ़वा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे,भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा उतरी मंडल अध्यक्ष रामाकांत गुप्ता,धनंजय चौधरी,वीरेंद्र चौधरी, इत्यादि कई गणमान्य लोगों उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में संतोष चौधरी, संतोष कुमार,रमेश कुमार,मनोज कुमार,पप्पू कुमार,अशोक कुमार,आशीष कुमार ठाकुर,महेंद्र,ललन,सोनू,सचिन, देवेंद्र सहित कई लोग शामिल थे।



22 total views, 1 views today