अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा कि रिपोर्ट
रमना । पंचायत की जलसहिया श्रीमती देवी (उम्र 47 वर्ष) का आकस्मिक निधन रविवार के देर रात्री हो गई। सोमवार के अहले सुबह श्रीमती की निधन की खबर सुनते ही स्थानीए लोगो की आंखें नम हो गई। वे अपने कार्य के प्रति निष्ठावान, परिश्रमी और जनसेवा में अग्रणी रही थीं।
श्रीमती पिछले कई वर्षों से जलसहिया के पद पर कार्यरत थीं और उन्होंने गांव में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, जल संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
प्रमुख करुणा सोनी, मुखिया दुलारी देवी, पसस सीता देवी, शांती देवी,सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र प्रसाद गुप्ता,मनोज कुमार सिंह ,अशर्फी लाल चंद्रवंशी,प्रभात कुमार,मुंशी पासवान, अनुज चंद्रवंशी,विनय सोनी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा श्रीमती के आकस्मिक निधन अपूरणीय क्षति है। उन्होंने जल, स्वच्छता के क्षेत्र में जो योगदान दिया है,वह हमेशा याद रखा जाएगा।
श्रीमती अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं।अंतिम संस्कार शुक्ला नदी मुक्ति धाम पर सोमवार के अपराह्न किया गया मुखाग्निक पति संजय सिंह कुशवाहा के द्वारा दी गई।