छतरपुर,पलामू। मंगलवार को छतरपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम बैरियाडीह में श्री कमलेश गुप्ता के आवास पर दानवीर भामाशाह का 478 वीं जयंती मनाई गई।अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर भामाशाह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ।वहीं अतिथियों को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पहलगाम हमले की भर्त्सना की गई. साथ ही घटना में बलिदान मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.उनके जीवन के बीरगाथा। वहीं प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा की महाराणा प्रताप और दानवीर भामाशाह समाज एवं मातृभूमि के लिए सर्वस्व निछावर करने वाले महापुरुषों में विख्यात हैं इनसे प्रेरणा लेकर समाज को आगे बढ़ने की जरूरत है। मौके पर उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता,संरक्षक भरथ साहू, चंदन गुप्ता, अजीत गुप्ता,उमेश साहू,कमलेश गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता,विश्वनाथ साहू ,जितेंद्र कुमार गुप्ता,सुदामा साहू,अमलेश प्रसाद गुप्ता,गोलू गुप्ता,जगदीश साहू, शिव शंकर साहू,लाली प्रसाद गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता सहित दर्जनों से अधिक तेली साहू समाज के प्रखंड कमेटी एवं गण्मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।




