विकास कुमार कि रिपोर्ट
मेराल प्रखंड मुख्यालय स्थित एस डी मेमोरियल एकेडमी के नए भवन में परशुराम जयंती के अवसर पर पूजा अर्चना एवं सुंदरकांड का पाठ किया गया। अक्षय तृतीया जैसी शुभ एवं फलदाई तिथि एवं भगवान परशुराम की जयंती के मौके पर बड़ी संख्या में महिलातथा पुरुषों ने नए विद्यालय भवन में एकत्र होकर पूरी निष्ठा एवं भक्ति भाव से भगवान परशुराम की पूजा की, पूजा के बाद सत्यनारायण व्रत कथा श्रवण किया एवं सुंदर कांड का सस्वर पाठ किए। आचार्य कैलाशपति मिश्र द्वारा वैदिक विधि से पूजा कराई गई यजमान के रूप में विद्यालय के निदेशक ब्रजेश कुमार मिश्र स्पात्निक शामिल हुए। इस अवसर पर डॉक्टर लालमोहन, प्रोफेसर किशोरी मोहन मिश्र, संजय भगत, तीर्थराज चौबे, राम लखन तिवारी, गौरी शंकर तिवारी, रमाशंकर चौबे, मिथिलेश कुमार देव, विवेकानंद चौबे, रंजीत चौबे, बलराम शर्मा, नंदलाल कुशवाहा मानस मंडली के आचार्य एवं सहगायक अमरेंद्र कुमार मिश्र, धर्मेंद्र कुमार मिश्र, अजय कुमार मिश्र, निरंजन मिश्र, मुरलीधर मिश्र, प्रतीक आयुष, आस्था मिश्रा, दिव्या मिश्र एवं बड़ी संख्या में महिलाओं ने सुंदरकांड का पाठ किया।
Read Time:1 Minute, 52 Second
