Read Time:1 Minute, 4 Second

*संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट*
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रपुरा के प्रधानाध्यापक उमाकांत तिवारी एवं सहायक शिक्षक रामधनी राम ने सरकार के निर्देशानुसार स्कूल चले अभियान के तहत ग्राम मझिगवां के टोला असनाखाड में घर-घर जाकर जिसका बच्चों का उम्र 6 वर्ष हो गया है उनके अभिभावक से मिलकर बच्चों के नामांकन के लिए प्रेरित किये और कुछ बच्चे का भी नामांकन भी हुआ। स्कूल प्रधानाध्यापक उमाकांत तिवारी ने बताये कि कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए उनका नामांकन 10 मई 2025 तक हर हाल में अभिभावक को करना चाहिए क्योंकि शिक्षा ही महत्वपूर्ण है।
