
*सब न्यूज कॉर्डिनेटर हेड दयानंद यादव की रिपोर्ट*
गढ़वा जिले कांडी प्रखण्ड मुख्यालय के स्टेट बैंक और ग्रामीण बैंक चल रहा है भगवान भरोसे आखिर जिम्मेदार कौन कई बार ग्राहकों के शिकायत पर आला अधिकारी यहां की समस्या से अनजान बने हुए है स्टेट बैंक कांडी में कैश की समस्या नेट वर्क की समस्या और स्टॉप को समस्या से ग्राहक परेशान है कैश नहीं मिलने के कारण कई ग्राहक के बेटी की शादी विवाह बीमारी आदि जरूरी कामों में अपना पैसा रहते काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है स्टेट बैंक की अव्यवस्था और अनियमितता का पोल तब खुलती है जब अक्सर एक आदेशपाल प्रमोद सिंह को छोड़कर कोई भी स्टॉप स्थाई नहीं है प्रतिदिन मैनेजर कैशियर बदल बदल कर किसी तरह भेजकर खानापूर्ती किया जा रहा है जिससे ग्राहकों को कैश के साथ साथ केवाईसी dबीटी खाता खोलने का काम पूरी तरह बंद है इसी तरह वनांचल ग्रामीण बैंक में स्टॉप की कमी के चलते ग्राहकों को भरी परेशानी का सामना उठानी पड़ रही है जो स्टॉप है भी तो जिम्मेदारी के ग्राहक का काम नहीं कर पा रहे और तो और इस भीषण गर्मी में पंखा कूलर के अभाव में ग्राहक गर्मी से झुलस जाते है कभी कभी बैटरी सोलर के सहारे बैंक का कार्य निपटाया जाता है शाखा और ग्राहकों और मीडिया के माध्यम से कई बार आला अधिकारियों से समस्या के निदान के लिए आग्रह किया गया है लेकिन विभाग भी यहां की समस्या के प्रति उदासीन है उपयुक्त महोदय से कांडी मुख्यालय के ग्राहकों की समस्या के मद्दे नजर आवश्यक करवाई किया जाय। वहीं मांग करने वाले भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामलाला दुबे, पूर्व मुखिया बिनोद प्रसाद, मंडल अध्यक्ष शशी रंजन दुबे आदि कई लोग शामिल थे।