धुरकी थाना के सामने पेड़ , पौधों में लगी आग, आग की लपटे इतनी तेज़ थी कि हो सकता था बड़ा हादसा!
थाना प्रभारी के सुझबुझ से बुझाया गया आग।
जिला ब्यूरो अरमान खान की रिपोर्ट
धुरकी थाने के सामने लगी आग से अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग की तेज लपटे देख सभी के उड़े होश। फैलते आग को थाना के लोगों द्वारा बुझाया गया। दो घंटे के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। थाना प्रभारी के द्वारा फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। लेकिन समय पर पहुंचने में असमर्थ रही। पानी के लिए भी टैंकरों से संपर्क किया गया। लेकिन कोई मदद नहीं मिल सकी। इसी बिच सड़क निर्माण में लगे टैंकर को बुलाया गया। और इसकी मदद ली गई। वीडियो में देख सकते है थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने तत्परता दिखाई नही तो घट सकती थी बड़ी घटना, बताया गया की जली हुई पत्ती उड़ते हुए थाने के छत पर चली गईं । आग की चपेट मे आने से थाना भी बाल बाल बचा।
461 total views, 1 views today