जिला ब्यूरो अरमान खान
*राम जन्मोत्सव को लेकर धुरकी प्रखंड में हुई विशेष बैठक*
धुरकी-राम नवमी पूजा को धूमधाम एवं शांतिपूर्ण तरीके एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाने के लिए पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा धुरकी शिव मंदिर के प्रांगण में रविवार को बैठक आयोजित की गयी.बैठक अध्यक्षता अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष तेजू कोरवा ने किया उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद राम नवमी पूजा हो रही है. पूजा के दौरान किसी प्रकार का वाद विवाद ना हो तथा भाई चारे के साथ सभी मिलकर पूजा करने का निर्णय लिया.इस दौरान पूजा कमिटी के द्वारा राम नवमी पुजा कमेटी के अध्यक्ष तेजू कोरवा उपाध्यक्ष रामस्वरूप कमलापुरी, कोषाध्यक्ष
मुकेश कुमार, एवं हरिओम कुमार यादव, संरक्षक सह समाजसेवी दीपू सिंह को बनाया गया वहीं कोषाध्यक्ष रमेश भुईयां तथा सचिव डाo अरुण कुमार को सर्वसम्मति से बनाया गया. मौके पर राम नवमी पूजा के निगरानी समिति के सदस्य सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
490 total views, 1 views today