Read Time:1 Minute, 11 Second
अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट

रमना । सिलीदाग पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने शुक्रवार को वार्ड नंबर – 12 में शिव स्थान गड़ई टोला से नदी तक नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन पूजा-अर्चना कर किया। उक्त नाली का निर्माण 15 वे वित्त आयोग मद अंतर्गत दो लाख रुपए की लागत से की गई है। इस अवसर पर मुखिया अनिता देवी ने कहा की इस नाली निर्माण की मांग ग्रामीणों की ओर से काफी दिनों से की जा रही थी। नाली निर्माण हो जाने से लोगो को कीचड़ से राहत मिलेगी और आवागमन में सुविधा होगी। मौके पर वार्ड सदस्य पूनम देवी, बासदेव चौधरी, चन्दन कुमार,सतेंद्र बैठा ,लखन राम, महेंद्र राम,उपेंद्र राम , मुन्ना राम सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
