खरौंधी से चंदेश कुमार की रिपोर्ट
खरौंधी बिजली विभाग के कनीय अभियंता महादेव महतो ने सभी उपभोक्ताओं से अपील किये है कि आने वाले 28 मार्च को सभी बिजली उपभोक्ता जिनका बकाया बिजली बिल₹3000 से अधिक है वह बिजली बिल जमा कर दें। अन्यथा विभाग की ओर से कार्यवाही करते हुए लाइन काट दिया जाएगा आगामी 28 मार्च को खरौंधी प्रखंड में विशेष कैंप का आयोजन किया गया है इस विशेष कैंप में सभी भक्तों जिसका 3000 से कम भी है और इससे ऊपर या कम भी है ऐसे सभी उपभोक्ता इस विशेष कैंप में अपना अपना बकाया बिजली बिल अवश्य जमा करें वैसे उपभोक्ता जिनका बिजली कनेक्शन नहीं है वह जला रहे हैं ऐसे उपभोक्ताओं भी अपना बिजली कनेक्शन करा लें अन्यथा पकड़े जाने पर बिजली अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। बकाया बिल रहने के कारण कुछ उपभोक्ताओं का ऑनलाइन डिस्कनेक्ट भी किया गया है बिल जमा कराने में वहां पर उपस्थित सहयोगी इंदल राम बिजली मिस्त्री, इंदु विश्वकर्मा, योगेन्द्र प्रजापति ,अदित कुमार ,रिंकू कुमार विमलेश कुमार उपस्थित रहेंगे।
810 total views, 1 views today