

अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना । झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से शनिवार को इंटर विज्ञान का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। जोगिराल मध्य विद्यालय के पारा शिक्षक रामनाथ साह का पुत्र रोहित गुप्ता ने 445 अंक से साथ प्रखंड में पहला एवम जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है। रोहित ने गणित विषय में सर्वाधिक 99 अंक प्राप्त किया है।रामनाथ साह एवम रुक्मिणी देवी के चार संतानों में सबसे छोटे रोहित ने इस सफलता के श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। रोहित ने बताया कि वह इंजीनियरिंग के रास्ते सिविल सेवा में जाकर देश सेवा करना चाहता है।जबकी होटल संचालक बिजय प्रसाद मधुर की पुत्री निकिता कुमारी 429 अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में जिला के टॉप टेन में दसवा स्थान प्राप्त किया हैं| रोहित और निकिता के इस सफलता से स्वजनों में जश्न का माहौल है। साथ ही शुभचिंतकों की ओर से बधाई देने का सिलसिला जारी है।