
*सब न्यूज कॉर्डिनेटर हेड दयानंद यादव की रिपोर्ट*
गढ़वा शहर के पिपरा कला मोहल्ला स्थित जय श्री पैलेस होटल में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर सोमवार को पुलिस ने छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 11 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें पांच पुरुष, पांच महिलाएं और होटल संचालक शामिल हैं।
विशेष टीम ने की कार्रवाई
थाना प्रभारी बृज कुमार ने बताया कि उन्हें होटल में अनैतिक गतिविधियों की गोपनीय सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि के लिए एसडीपीओ नीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सोमवार दोपहर होटल में छापेमारी कर सभी 11 लोगों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा।
तीन मुख्य आरोपी जेल भेजे गए
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के बाद तीन लोगों को मुख्य आरोपी के रूप में चिन्हित कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इनमें शामिल हैं:
होटल संचालक जय सोनी
मैनेजर अछेवर सिंह कुशवाहा
अरविंद कुमार कुशवाहा, जिस पर युवती को पैसों का लालच देकर होटल लाने का आरोप है।
पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की पहचान करने में जुटी है।