पलामू, पाण्डु प्रखंड – प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पाण्डु मुख्य पथ से नावा बाजार को जोड़ने वाली सड़क में घटिया निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। ग्राम पाण्डु प्रखंड से मुशिखाप होते हुए नवाबाजार तक बन रही है जिसकी लंबाई 17 किलोमीटर है। इस सड़क में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य प्रारंभ होते ही भ्रष्टाचार भी शुरू हो गया। सड़क निर्माण का ठेका पूजा कॉन्ट्रैक्शन को मिला है, लेकिन शुरू से ही घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। सड़क की पिचिंग इतनी कमजोर है कि ग्रामीणों ने अपने पैरों से ही सड़क की परतें उखाड़ दीं, जिससे घटिया निर्माण की पोल खुल गई।
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से लगभग 25 से 30 गांवों का संपर्क जुड़ता है जिससे लाखों लोगों की आवागम है। और इसकी लागत लगभग 54 करोड़ों रुपये में है। लोगों ने इस भ्रष्टाचार में जे ई की भी मिलीभगत होने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि कालीकरण शुरू होते ही गड़बड़ियां शुरू हो गईं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है।
ग्रामीणों ने वर्तमान सांसद विष्णु दयाल राम और विधायक नरेश प्रसाद सिंह से अपील की है कि इस सड़क की जांच कराई जाए और पुनः निर्माण कराया जाए। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर कार्य में सुधार नहीं हुआ तो सैकड़ों ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
पाण्डु प्रखंड से झारखंड दृष्टि संवाददाता नईम अंसारी की रिपोर्ट

