Read Time:1 Minute, 30 Second

नितिन गडकरी के आगमन पलामूं प्रमंडल गढ़वा जिले के पावन भूमि गोवावल क्षेत्र के हुर गांव में अगामी तीन जुलाई को होने जा रहा है ।
सांसद विष्णु दयाल राम एवं गढ़वा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी के द्वारा किया जा रहा क्षेत्रिय विकास के प्रति सजगता और सराहनीय प्रयास से संखा खजूरी गढ़वा बाईपास फोरलेन का निर्माण पूरा हुवा ।उसी के उद्घाटन कार्यक्रम में आ रहे है ।
गढ़वा जिला वसियों को नितिन गडकरी से बहुत अपेक्षा है । क्षेत्र के विकास के लिए
मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि सत्येंद्र तिवारी लक्ष्मी पांडे पुलस्त तिवारी रामा शंकर यादव प्रवीण तिवारी राजू चौबे चंदन कुमार
