✍🏻गढ़वा जिला ब्यूरो अरमान खान की रिपोर्ट..
श्री बंशीधर नगर:- चचेरिया स्थित बग़ैयाटांड़ में आज दिन रविवार को माउंट हीरा कमेटी के तत्वाधान में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। मुहर्रम पर्व को लेकर माउंट हेरा आर्गेनाइजेशन ने अपने कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की जहां सर्वसहमति से लगातार तीसरी बार सद्दाम हुसैन को अध्यक्ष//सदर बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम आलम की अध्यक्षता में बैठक किया गया बैठक में अध्यक्ष//सदर सद्दाम आलम ने कहा कि इस बैठक का मकसद मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर की गई। साथ ही सदस्यों को बताते हुए कहा कि अपने गांव मोहल्ले को इस्लामी परचम से पाट देंगे और रंग बिरंगी लाइटों के द्वारा सजावट का कार्य करेंगे साथ ही साउंड सिस्टम की व्यवस्था रखी जाएगी, जिस से मध्यम आवाज में नाथ व तकरीर बचता रहेगा।साथ ही सदर ने कहा कि कमेटी के जितने भी सदस्य हैं वह आपसी भाईचारे के साथ अमन और शांति का संदेश देते हुए साथ-साथ आगे बढ़ेंगे और किसी तरह की भगदड़ या बवाल नहीं मचाएंगे। बैठक में उपस्थित उपाध्यक्ष मिन्नतुल्लाह अंसारी,संरक्षक समाजसेवी महमूद आलम सीनियर व पत्रकार अरमान खत्री, खजांची तालिब खान व पुटुन खान, सूचना मंत्री सद्दाम व विक्की, सचिव बिट्टू खान,जैद खान, छोटू,महामंत्री वारिस हाशमी, आमिर सुभानी के साथ कमेटी के मेंबर राजू अंसारी, शहंशाह खान, इरफान खान, अनीस खान, सद्दाब खान, पुद्दु सिद्दीकी, आशिक अंसारी और कमेटी के मेंबर उपस्थित थे ।