भंडरिया से सतेंद्र कुमार केशरी की रिपोर्ट
भंडरिया थाना परिसर में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में भंडरिया थाना इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत ने कहा कि रामनवमी पर्व लोग शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए ।कहीं कोई गड़बड़ी हो तो उसकी सूचना तुरंत थाने को दें। रामनवमी पर्व में डीजे साउंड का प्रयोग नहीं करें । लोग अफवाह से बचें । असमाजिक किस्म के लोग सोशल मीडिया में पुरानी अफवाह वाली खबर डालकर अफवाह फैलाने का काम करते हैं । लोग इससे बचें।
अगर किसी के मोबाइल में अफवाह की खबर आए तो उसे तुरंत डिलीट कर दें । उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस गांव में रामनवमी के जुलूस निकाली जाएगी । वहां के लोग इस की आवेदन भंडरिया थाना को दें । रामनवमी के जुलूस जिस रूट से गुजरती है उस रुट को भी लिख कर दें , नया रूट का चयन नहीं करें । उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व खुशी का पर्व है इसलिए, खुशी से इस पर्व को मनाए । किसी को दुख ना पहुंचे इसका ख्याल रखें। इस मौके पर भंडरिया वीडियो विपिन कुमार भारती, प्रखंड प्रमुख रामकृष्ण किशोर, 20 सुत्री अध्यक्ष राजू नायक ,मुखिया सुशीला केरकेट्टा, प्रमिला देवी, विधायक प्रतिनिधि बिरझु सिंह, डॉक्टर विशेश्वर कुमार, लव कुमार,महेंद्र ठाकुर, देव सागर दीक्षित, निरंजन जयसवाल, सुशील कुमार सिन्हा ,वाजुद्दीन अंसारी ,कमरे आलम, नूर ऐन, फिदा हुसैन, मुरारी कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
700 total views, 1 views today