नाबालिग के साथ अपहरण कर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया , दिया थाना में आवेदन
खबर गढ़वा के भवनाथपुर प्रखंड से आई है
थाना क्षेत्र के नाबालिग युवती ने अरसली दक्षिणी के हेसलदाग निवासी सुनील चेरो द्वारा अपहरण कर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने एवं उसके इस कृत्य में साथ देने वाली संगीता देवी एवं शैलेंद्र यादव के विरुद्ध स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दी है. पीड़िता ने आवेदन में जिक्र किया है, कि बीते 18 मार्च की शाम करीब 4 बजे मैं शौच के लिए घर से बाहर निकली थी, तभी अरसली दक्षिणी के हेसलदाग निवासी सुनील चेरो, उसकी बहन संगीता देवी और शैलेंद्र यादव तीनो आ धमके तथा मुझे पकड़कर गमछा से मेरा मुंह बांधकर जंगल की ओर ले गये, जंगल में ही चार दिनों तक सुनील चेरो ने मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया.इसके बाद सुनील चेरो मुझे रात्रि में तेनवाघाटी मेन रोड पर बोलेरो में बैठाकर सोन नदी पार उतर प्रदेश के चकरिया गांव में अपने रिस्तेदार सुरेंद्र चेरो के घर ले जाकर घर में रखा और डरा धमका कर मुझसे कोर्ट मैरिज करने की बात कही. पीड़िता ने बताई की इस दौरान सुनील चेरो ने वहाँ भी मेरे साथ दुष्कर्म किया. मौका पाते ही किसी तरह मैं उसी के मोबाईल से अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी, इसके बाद मेरे पिता अन्य लोगो के साथ वहाँ पहुंचे तथा मुझे छुड़ाकर घर ले आये.
पिडीता के फर्द बयान पर पुलिस ने उक्त तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.
1,232 total views, 1 views today