Read Time:1 Minute, 19 Second
✍🏻गढ़वा ब्यूरो अरमान खान
धुरकी:- थाना क्षेत्र के धुरकी,खाला, खुटिया, रक्सी, सगमा सहित अन्य गांवों में रविवार को हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम पर्व श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। पर्व के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पारंपरिक ताजिया, सीपड़ और अखाड़ा के साथ जुलूस निकाला।
जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के बच्चे, युवा और बुजुर्गों ने परंपरागत हथियारों-जैसे डंडा, तलवार और गड़ासा-से करतब दिखाए। लोग “या हसन”, “या हुसैन”, “या अली”, “कर्बला दूर है, जाना जरूर है” जैसे धार्मिक नारों के साथ इमाम हसन और हुसैन की शहादत को याद करते नजर आए। मुस्लिम महिलाओं ने मरसिया पढ़कर अपने श्रद्धा भाव प्रकट किए।
जुलूस में भारी भीड़ उमड़ी और खास बात यह रही कि इसमें हिंदू और मुस्लिम समुदाय की एकता स्पष्ट रूप से देखने को मिली।