
पंचायत में सभी की शिकायत होगी दूर : मुखिया
विकास कुमार
मेराल प्रखंड के बाना पंचायत की मुखिया गौरी देवी को लंबे समय से अस्वस्थ रहने के कारण पंचायत मे विकास कार्य प्रभावित होने को लेकर सोमवार को पंचायत के वार्ड सदस्यों ने सामूहिक रूप से बीडीओ को लिखित आवेदन देखकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। विदित हो कि प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देने वालों में 11 वार्ड सदस्य शामिल है। वार्ड सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन के माध्यम से अवगत कराते हुए लिखा है कि पंचायत की मुखिया गौरी देवी को लंबी अवधि से अस्वस्थ रहने के कारण पंचायत का सभी प्रकार का कार्य प्रभावित हो रहा है। बीडीओ को दिए गए आवेदन के अनुसार विगत 8 महीने से मुखिया को अस्वस्थ रहने के कारण आम आदमी का काम प्रभावित हो रहा है,विगत 8 महीने से पंचायत स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक नहीं हो सकी है, सरकार के निर्देशानुसार पंचायत स्तरीय बैठक नहीं हो पा रहा है। इसके अतिरिक्त 15वें वित्त एवं मनरेगा के सभी कार्य प्रभावित हो रहा है तथा छोटे-मोटे काम के लिए भी मुखिया की अनुपस्थिति के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उपरोक्त समस्याओं की ओर प्रखंड विकास पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए वार्ड सदस्यों ने उचित कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन देने वाले वार्ड सदस्यों में भोला पासवान, राजेंद्र उरांव, दिनेश चौधरी, कमला देवी, रुक्मिणी देवी, पूनम देवी, प्रतिमा देवी, तबस्सुम बेबी, मुन्नी देवी, संगीता देवी तथा राज कलिया शामिल है।
पंचायत में सभी की शिकायत होगी दूर : मुखिया
इधर मुखिया गौरी देवी ने बीडीओ से प्रखंड कार्यालय में मुलाकात कर अपनी स्वास्थ्य की जानकारी दी। शिकायतों पर पूछे जाने पर कहा कि ठीक होकर आ गई हूं। सभी का शिकायत दूर हो जाएगा।
बीडीओ ने कहा सभी बिंदुओं पर होगी जांच
शिकायत के संबंध में प्रभारी बीडीओ सतीश भगत ने कहा कि मुखिया द्वारा रिम्स में भर्ती होने की जानकारी दी गई थी। कुछ दिनों के लिए बीच में आई थी। उन दिनों मुखिया द्वारा जरूरी कार्यों के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की गई थी। फिर भी सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी।